नीतीश कुमार हैं सर्वगुण संपन्न नेता? कांग्रेस बोली- पता नहीं, इसकी परीक्षा कहां होती है

# ## National

(wwwarya-tv.com) 19 दिसंबर ( मंगलवार ) को इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरजेडी प्रमुख लालू यादव बैठक में शामिल होने के लिए आज सोमवार ( 18 दिसंबर ) को दिल्ली रवाना होंगे।

जानकारी के आज शाम वे दिल्ली के लिए पटना से रवाना होंगे। नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से पहले कांग्रेस की ओर से बड़ा बयान आया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि उन्हें पता नहीं है। इसकी परीक्षा कहां होती है।

दरअसल, पटना में पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से पूछा कि 19 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होने वाली है, कौन-कौन नेता शामिल हो रहे हैं? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में लालू यादव भी जाएंगे।

बैठक में करीब 25-26 दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद पत्रकारों ने कहा कि जेडीयू के लोग नीतीश कुमार को सर्वगुण संपन्न बता रहे हैं। इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसकी परीक्षा कहां होती है।

अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बड़े नेता हैं। मीटिंग में तय की जाती है कि कौन लीडर बनेगा और कौन नहीं। ये हम लोगों के स्तर पर तय नहीं होता है।

सीएम नीतीश की पहल पर हो रहा विपक्षी दलों का जुटना

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों का एक बार फिर जुटना हो रहा है। पहली बैठक पटना में उनकी पहल के बाद ही हुई थी। नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद दिल्ली जाएंगे।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। इस बैठक को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर हमलावर है।

इंडिया गठबंधन में सब ठीक है?

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं घट रही हैं।

मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रमों में चुप्पी साध लेना और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों का बहिष्कार करना। तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं?

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं? कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे।

और फिर मुख्यमंत्री को कौन बोलने से रोक रहा है? डॉक्टर या राजनीतिक सलाहकार?