गहलोत ने गजेंद्र सिंह को चाय पर बुलाया, पढ़ें केंद्रीय मंत्री ने क्यों कहा ‘जरूर जाऊंगा’

# ## National

(www.arya-tv.com) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के साथ बैठने और बातचीत करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कहा कि प्रदेश के तीन लोग यदि साथ बैठकर कुछ बात कर रहे हैं तो इसमें अप्रत्याशित कुछ नहीं है। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होने चाहिए।

शेखावत ने कहा कि हम सभी राजस्थान के विकास के लिए काम कर रहे हैं। चाहे कोई किसी भी पार्टी का हो, लेकिन प्रदेश की भलाई के लिए सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वो एक परिवार को प्रसन्न करने के लिए काम करते हैं, तो हम जनता को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं।

जादूगरी मुझे सीखनी भी है, तो मैं जरूर जाऊंगा

एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें चाय पर बुलाया है। उन्होंने कहा कि गहलोत ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि अब मैं फ्री हो गया हूं, आप चाय पर आ जाएं।

उन्होंने इस बात की भी तारीफ की कि मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वे फ्री होंगे और बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। इस पर गहलोत ने कहा कि एक तारीख तय करते हैं, आप आइएगा।

शेखावत ने कहा कि ‘गहलोत का 50 साल का राजनीति अनुभव है। बहुत सारी जादूगरी मुझे सीखनी भी है, तो मैं जरूर जाऊंगा।’

दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी, मामला कोर्ट तक उलझा हुआ

राजस्थान में इन दोनों नेताओं के बीच की राजनीतिक बयानबाजी पिछले 5 सालों में बेहद आरोप-प्रत्यारोप वाली रही है। गहलोत केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाते रहे हैं तो शेखावत ने मानहानि का दावा तक ठोक दिया।

इस मामले में दिल्ली की एक अदालत में अब भी सुनवाई जारी है। ऐसे में कांग्रेस सरकार के सत्ता के बाहर होने पर गहलोत का गजेंद्र सिंह शेखावत को चाय पर बुलाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि यह एक सकारात्मक संकेत हैं और आने वाले समय में प्रदेश में राजनीतिक परिदृष्य में आपसी मेलजोल बढ़ने वाला है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह एक औपचारिकता है और इसका कोई खास राजनीतिक महत्व नहीं है।

राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार

शेखावत ने भाजपा की सरकार बनने पर कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि जनता अब प्रतिदिन दिवाली अनुभव करेगी। आने वाले पांच साल में प्रदेश हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवंबर को 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। इनमें से 115 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के रूप में मनाेनित किया गया।

15 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।