आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास की जहर खाने से हुई मौत

National

आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास की जहर खाने से मौत हो गई। सुरेंद्र दास 2014 बैच के पुलिस ऑफीसर थे। बता दें कि आईपीएस सुरेंद्र दास की 12 बजकर 15 मिनट पर मौत हो गई । बुधवार रात को जहर खाने के बाद से उनका कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रीजेंसी अस्पताल और मुंबई के डाक्टरों ने उनको बचाने के भरसक प्रयास किया लेकिन अंतिम में वह मौते से जिंदगी की जंग हार गए।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने शनिवार  को अस्पताल जाकर दास का हाल लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा आईपीएस अफसर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है। पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने भी दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जहर पूरे शरीर में फैल चूका था

एसपी दास ने सल्फास की हैवी डोज खा ली थी। डॉ. राजेश के मुताबिक जहर का असर पूरे शरीर में फ़ैल चुका था। इसका असर खत्म करने को लेकर प्रयास जारी था। जहर खा लेने की ख़बर पूरे विभाग में आग की तरह फैल गई. पुलिस के आलावा कई अधिकारी खुद अस्पताल पहुंच गए. अभी तक इस घटना के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। उनकी पत्नी एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं.

चार कांस्टेबलों ने दिया खून

एसपी पूर्वी की जान बचाने के लिए जहां उनके बैचमेट भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। यही वजह रही कि जब खून की जरूरत पड़ी तो कई पुलिसकर्मी आकर खड़े हो गए। पुलिस लाइन से 21 सिपाही और दरोगा अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने सिर्फ चार यूनिट ही ब्लड लिया। खून देने वाले चार कांस्टेबल सुरेंद्र कुशवाहा, अनिल यादव, वासुदेव राजभर, अजय यादव रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक डायलिसिस को देखते हुए ब्लड की जरूरत थी।

एसपी दास एक माह पहले ही ट्रांसफर होकर कानपुर आए हैं। उनके इस कदम ने पूरे महकमे को चौंका दिया है। फिलहाल, पुलिस के आलावा अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।