फूट-फूटकर रोने लगीं IPS चारु निगम, गले लगकर खूब बहाया आंसू

# ##

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की एसपी रहीं चारु निगम के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. औरेया से गाजियाबाद पीएसी में ट्रांसफर होने के बाद IPS चारु निगम वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं थी. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. एसपी चारु निगम औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के आनेपुर में स्थित वृद्धाश्रम में गई थीं.

हालांकि इन भावुक पलों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि एसपी चारू निगम ने साल 2022 में 26 जून को जिले में कार्यभार संभाला था. इसके बाद कई ताबड़तोड़ एक्शन से वह चर्चे में आ गईं.एसपी चारू निगम के 27 महीने के कार्यकाल में उन्होंने दुष्कर्म के मामले में तीन दोषियों को फांसी की सजा दिलाई थी.

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की 50 किलो चांदी दारोगा के आवास से बरामद किया था. पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यही नहीं आरोपितोंय को पुलिस की बेहतरीन पैरवी के चलते फांसी की सजा भी सुनाई गई. इसमें आयाना में हुई घटना में महज तीन महीने के अंदर की सजा सुनाई गई थी.