(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी बेहद मजेदार होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक हैरानजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक घर नजर आ रहा है, एक हेलिकॉप्टर नजर आ रहा है और लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो में लोग अपने-अपने मोबाइल फोन के कैमरे चालू करके घर की तरफ दौड़ते हुए दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो को mythicalreel_pull2024 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल वीडियो में घर के ऊपर एक हेलिकॉप्टर नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो घर की छत पर हेलिकॉप्टर लैंड हुआ हो. वैसे देखने में ये हेलिकॉप्टर वायु सेना का लग रहा है. वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज18 इंडिया नहीं करता है. इस वायरल वीडियो को 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.वहीं लोगों ने भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘Amazing wow’. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया है कि what the hell icopter.