गोरखपुर में 4 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर:दरोगा के बेटे की गोली मारकर की थी हत्या

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर 4 बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन्हीं बदमाशों ने मिलकर 4 जुलाई को कोतवाली इलाके के चरनलाल चौक पर दरोगा के बेटे गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस युवक को इन बदमाशों ने गोली मारी थी, वह इनका दोस्त था।

हालांकि, इस हत्या में शामिल शातिर बदमाश शैलेन्द्र यादव पर बलिया के भाजपा नेता की हत्या का भी आरोप है। ये सभी बदमाश इस समय गोरखपुर कारागार में बंद हैं। कोतवाली पुलिस ने इन बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए सोमवार को गैंगस्टर एक्ट लगाया है। अब इन बदमाशों की अवैध संपत्ति भी तलाशी जाएगी।

दावत में बुलाकर हुई हत्या
दरअसल, बीते 4 जुलाई की देर रात रिटायर्ड दरोगा के बेटे रोहित सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद इस मामले का मुख्य आरोपी कागज मिश्रा उर्फ विशाल कोर्ट में सरेंडर किया था।

जबकि, कुछ बदमाशों को पुलिस अरेस्ट कर पूछताछ की। जिसमें काजन मिश्रा उर्फ विशाल मिश्रा के अलावा शैलेन्द्र यादव, प्रदीप सिंह और मुन्ना उर्फ दिनेश कुमार पासवान शामिल थे। बदमाशों ने रुपए के लेनदेन में रोहित की हत्या की थी।

कोतवाली प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया, ”हत्या के आरोपी काजन मिश्रा उर्फ विशाल मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार सिंह, मुन्ना उर्फ दिनेश कुमार पासवान पर शिकंजा कसने के लिए डीएम से गैंगेस्टर एक्ट लगाने की सिफारिश की गई थी। डीएम का अनुमोदन मिलने के बाद इस गैंग को गैंगेस्टर एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया गया है।

बेहद शातिर है शैलेंद्र
वहीं, जिस शैलेंद्र के घर पर दावत के लिए रोहित को बुलाकर हत्या की गई, वह बलिया में भाजपा विधायक की हत्या का भी आरोपी है। इसके अलावा सिवान में तेजाब कांड के मुख्य गवाह की हत्या में भी जेल जा चुका है। गोरखपुर के साहबगंज में 2015 में हुए सात लाख रुपये की लूट का भी शैलेंद्र आरोपी है।

बेटे की अंगुली काट दिया था काजन
जबकि, इस गैंग का मुख्य आरोपी काजन कितना हिंसक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने मासूम बच्चे की अंगुली को खुद ही काट दिया था। उसकी 6 अंगुली थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि अंगुली काटने की वजह से बच्चे की मौत हो गई थी।