लखनऊ। सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के मिलकर उनकी समस्याएँ सुनने और उनके समाधान के लिए निरंतर जन संपर्क तथा जन संवाद आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक की 9 टीमों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों के संभ्रांत व्यक्तियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा ग्राम वासियों की समस्याएँ सुनकर उनके शीघ्र एवं यथोचित समाधान के लिए आश्वस्त किया गया।
सरोजनीनगर विधायक की टीमों द्वारा ग्राम पंचायत अंधपुर देव, भटगाँव पाण्डेयपुर, गढ़ी चुनौटी, मकदूमपुर कैथी, नारायणपुर, पिपरसंड, समदाखेडा, दोना तथा कूढाईंटगाँव में जनसंपर्क अभियान संचालित किया गया। गढ़ीचुनौटी पहुंची विधायक की टीम पूर्व विधायक स्व. छेदा लाल के आवास पहुंची जहाँ उनके पुत्र तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख राम गोपाल से मिलकर उन्हें विधायक राजेश्वर द्वारा कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराया, साथ ही गढ़ीचुनौटी निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर जगदीश सिंह, सन 1962 तथा 1971 के युद्धों में साम्मिलित रहे पूर्व सैनिक और भाजपा कार्यकर्ता शिव बहादुर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान राम खेलावन रावत, अनुसूचित समाज के नेता गौरी, सुरेश सिंह, 96 वर्षीय जनसंघ से समय से समर्पित भाजपा कार्यकर्ता प्रेम चन्द्र सिंह आदि को सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत दोना पहुंचकर विधायक डॉ. राजेश्वर की टीम ने गाँव में कराए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया, ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनकर उनके निस्तारण हेतु आश्वस्त किया साथ ही दोना में यूथ क्लब का गठनकर युवाओं को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी।
विधायक राजेश्वर का मानना है बूथ अध्यक्ष तथा सेक्टर संयोजक पार्टी के फ्रंट लाइन सिपाही हैं, जो सरकार तथा जनता के बीच के सेतु हैं, इस लिए उनका सम्मान सर्वोपरि है, भौकापुर के भाजपा बूथ अध्यक्ष राजदेव को विधायक की टीम ने सम्मानित किया, गाँव के संभ्रांत भोंदूलाल, फूल कुमारी तथा अंकित को भी सम्मानित किया गया। टीम राजेश्वर ने भौकापुर ग्राम पंचायत के लावूखेडा मजरे निवासी शिव पूजन यादव के आवास पर आयोजित अखंड रामयाण पाठ में सहभागिता करते हुए उर्मिला यादव, सिद्धनाथ लोधी, राजकुमार शर्मा, ग्यानी तथा बेचा लाल को सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत समदापुर पहुंची विधायक राजेश्वर की टीम द्वारा सेक्टर संयोजक भरत वर्मा तथा बूथ अध्यक्ष दयाराम को सम्मानित किया, साथ ही गाँव की वरिस्थ समाजसेवी रामावती तथा पंच राधेलाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गजोधर रावत, पन्ना प्रमुख प्रेम, सुरेश, महेश तथा चन्द्र कुमार को सम्मानित किया।
विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों से संवाद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की गयी, विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया यह चुनाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा तय करेगा।