इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह शुरू, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हैं शामिल

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह सोमवार की सुबह शुरू हो चुका है। दीक्षा समारोह विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक सीनेट भवन में हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं। इलाहााबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज और यू-टयूब चैनल पर किया जा रहा है। यानी इस चैनल पर आप भी घर बैठे इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

दीक्षा समारोह में पदक व पीएचडी की उपाधि

दीक्षा समारोह में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावी छात्र और छात्राओं को 264 पदक और 550 को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं और विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के चीफ एक्जीक्यूटिव आफीसर व मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर आशीष चौहान हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ङ्क्षसह भी समारोह में शिरकत कर रहे हैं।

हिमांशु को कुलाधिपति स्‍वर्ण पदक

2018-19 के लिए बीएएलएलबी के हिमांशु दुबे को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीएससी बायो की नेहा मिश्रा को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा छह अन्य पदक दिए जाएंगे। बीए के कुलभूषण को कुलाधिपति कांस्य पदक के अलावा आठ अन्य पदक मिलेंगे। परास्नातक में एमएससी काग्नेटिव साइंस की शिवणेकर रेवती विजय को कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल और एमएससी कंप्यूटर साइंस की श्रेया अग्रवाल को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

अक्षिका को यूनिवर्सिटी स्‍वर्ण पदक

सत्र 2019-20 के लिए स्नातक स्तर पर बीसीए की अक्षिका मित्तल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक मिलेगा। बीए की शाल्विका उपाध्याय को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा पांच मेडल दिए जाएंगे। बीटेक की ऊर्जा श्रीवास्तव को कुलाधिपति कांस्य पदक दिया जाएगा। एमएससी बाटनी की माधवी सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक के अलावा तीन अन्य मेडल दिए जाएंगे। एमएससी बायोटेक्नोलाजी के शशांक मणि त्रिपाठी को कुलाधिपति रजत पदक के अलावा विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।