जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन, जानिए कितने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) बस्ती में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर किया गया। चिकित्सकों ने मेला में पहुंचे 1273 मरीजों की सेहत जांची और परामर्श दिया। 21 मरीजों में गंभीर लक्ष्ण मिला और उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

100 चिकित्‍सकों ने दिया परामर्श

स्वास्थ्य मेला में कुल 100 चिकित्सकों ने परामर्श दिया। 278 पैरामेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में ओपीडी जैसी सुविधा मिल सके। बताया कि 66 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 194 मरीजों की कोविड जांच भी हुई, लेकिन सभी निगेटिव रहे। मेला में 602 पुरुष और 546 महिला और 125 बच्चों को परामर्श दिया गया।

21 महिलाओं में मिली खून की कमी

जांच में 21 महिलाओं में खून की कमी मिली। 58 मरीजों में लीवर में समस्या मिली। 18 मरीज आंख से पीड़ित थे। 49 मरीजों में वायरल फीवर पाया गया। चिकित्सकों ने परामर्श देकर निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में नगरीय पीएचसी बरदहिया में शिविर लगाकर मरीजों की सेहत जांची गई। 80 मरीजों को परामर्श दिया गया। इस दौरान विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

34 बूथों पर अवकाश के दिन भी लोगों को लगाया गया कोविडरोधी टीका

जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में टीका लगवाने को उमड़ी रही भीड़- जिले में 16 लाख से अधिक लोगों को लग चुका है कोविड से बचाव का टीकाजागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोविडरोधी वैक्सीनेशन का क्रम जारी है। टीकाकरण फीसद बढ़ाने को अवकाश के दिन यानी रविवार को भी अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। 34 बूथों पर टीकाकरण हुआ। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सभी 14 सीएचसी-पीएचसी पर अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया।

महिला अस्‍पताल में दी गई कोविड की डोज

महिला अस्पताल में कोविशील्ड की डोज दी गई। यहां 77 लोगों को टीका लगाया गया। एएनएम ज्योति गुप्ता, बुशरा खातुन और विकास त्रिपाठी ने वैक्सीनेशन किया। जिला अस्पताल में 30 को कोविशील्ड व 12 को को-वैक्सीन लगी। एएनएम उर्मिला देवी, शोभित श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि बीमार व्यक्तियों को प्राथमिकता पर टीका लगवाया जा रहा है। अभी तक जिन लोगों ने पहला डोज लेने वाले लोग समय भीतर द्वितीय डोज जरूर लगवा लें।

1825 का हुआ टीकाकरण

सात नवंबर को कुल 1825 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बताया कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। हर दिन 20 से 22 हजार का लक्ष्य रखा जा रहा है। रविवार को भी वैक्सीनेशन कार्य होने से लोगों को राहत मिली है। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि कोविड टीकाकाकरण के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी चलाई गई।