मेरठ में एक बार फिर से संक्रमण में तेजी, 89 नए मामले

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com)  मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। बुधवार को संक्रमण के 89 नए मामले रिपोर्ट हुए। जबकि दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई।

सीएमओ डॉ. राजकुमार के अनुसार बुधवार को 3362 सैंपलों की जांच हुई। इसमें से 89 नए मामले सामने आए। इससे कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3553 के पार हो गया है। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि सुभारती मेडिकल कैंपस के उधम सिंह हॉस्टल में रहने वाले करीब 15 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रोहटा रोड शोभापुर की 32 वर्षीय महिला और एटूजेड कालोनी ग्रीन एस्टेट निवासी 87 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इससे कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 112 के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि बुधवार को 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

इस तरह अभी तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2743 पहुंच गई है। कुल सक्रिय केस 663 बचे हैं। नए संक्रमितों में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी है। अध्यापक, कारोबारी, कैदी, मजदूर, छात्र, गृहणी, पुलिस के सिपाही, ज्वैलर्स, किसान हर वर्ग से कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।

मेरठ जिले के सुपरटेक पामग्रीन समेत 19 हॉटस्पाट व एपी सेंटर (कालोनी व क्षेत्र) ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने बुधवार को यह आदेश जारी किये हैं। जिन क्षेत्रों को ग्रीन जोन में बदला गया है, उनमें शिव हरिमंदिर कालोनी मलियाना फाटक बागपत रोड, सुपरटेक पामग्रीन, ग्राम लिसाड़ी निकट पोस्ट आफिस, पल्लवपुरम फेस वन, चतुर्थ तल कांशीराम कालोनी लोहियानगर, शिवशक्तिनगर, एफ ब्लाक गंगानगर, श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा, गली नंबर दो तुलसी कालोनी कंकरखेड़ा, सरस्वती लोक, शेखपुरा, शेखपुरा निकट पुलिस चौकी, इंदिरानगर द्वितीय ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर मित्तल प्रोविजनल स्टोर के पास वाली गली, गली नंबर तीन थापरनगर, लाला का बाजार, ग्राम खेड़ी दौराला, ग्राम मुरलीपुर मेरठ व ग्राम शोभापुर शामिल है।