भाजपा: पक्ष ही बना विपक्ष घर में ही घमा शान

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर में पीडब्‍ल्‍यूडी के अभियंता के खिलाफ नगर विधायक डाक्‍टर राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा कार्रवाई कराए जाने के बाद मचे घमासान में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान भी कूद गए हैं।

सदर सांसद रवि किशन समेत चार विधायकों के पीडब्‍ल्‍यूडी के अभियंता के पक्ष में आने के बाद अब कमलेश पासवान ने खुलकर विधायक राधामोहन का समर्थन किया है। सांसद कमलेश पासवान ने अपनेे फेसबुुुक पेज पर लिखा कि डा. राधा मोहन अग्रवाल जी (नगर विधायक गोरखपुर) भ्रष्‍टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ा हूं।

और हम सब जानते हैं कि हामरे क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य हो रहे हैंं उसकी गुणवत्‍ता क्‍या है ?? सांसद की इस टिप्‍पणी विधायक डाक्‍टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने तुरंत प्रतिकिया दी। विधायक ने लिखा- माननीय सांसद जी, आपका आभारी हूं कि आपने मेरा मनोबल बढ़ाया।

बता दें कि इस विषय को लेकर सदर सांसद रविकिशन के मैदान में आने के बाद भाजपा के चार विधायक भी अभियंता के पक्ष में पत्र लिख चुके हैं। अब एक तरफ नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल और कमलेश पासवान हैं तो दूसरी तरफ सदर सांसद रवि किशन और सहजनवां, गोरखपुर ग्रामीण, कैंपियरगंज और पिपराइच के विधायक हैं।

देवरिया फोरलेन के उत्तर में सिघंडिया से वसुंधरा कॉलोनी व प्रज्ञा विहार होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज तक हुए जल-जमाव के लिए नगर विधायक ने सहायक अभियंता को दोषी ठहराया था। उनका कहना था सड़क ऊंची बना देने से यह दिक्कत आई है।

सड़क निर्माण से पहले जल-जमाव न होने का इंतजाम करना चाहिए था। जबकि सांसद रवि किशन का कहना है कि सड़क को ऊंचा किया जाना जरूरी था। ऐसा न करने से मार्ग पर जल-जमाव की समस्या बनी रहती और आवागमन बाधित होने और दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी रहता।

सांसद का यह भी कहना है कि वहां एक नाले का निर्माण हो रहा है। नाला बन जाने के बाद काॅलोनियों में जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी।