डीएम कम्‍पाउंड में भी दाखिल हुआ संक्रमण, संख्या हुई 2634

Agra Zone Health /Sanitation UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण कमिश्‍नरी के बाद अब डीएम कम्‍पाउंड में भी दाखिल हो गया है। बुधवार को लगाए गए विशेष जांच शिविर में चार लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। एसीएम फर्स्‍ट के संपर्क में आए लोगों में एक होम गार्ड, एक इलेक्ट्रिशियन और डीएम कम्‍पाउंड के दो बच्‍चे पॉजीटिव आए हैं।

इसको देखते हुए गुरुवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर को बंद रखते हुए सेनेटाइज कराया जाएगा। इससे पहले बुधवार को दिनभर में 42 नए केस रिपोर्ट होने से आगरा में कुल कोरोना संक्रमित अब 2634 हो चुके हैं। आगरा में मृतक संख्‍या 107 है।

इससे पहले मंगलवार को 40 केस आए थे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 303 हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2224 है। अब तक तक एक लाख 5977 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 84.43 फीसद हो गई है।

डीएम कंपाउंड में दो बच्चों सहित चार की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, गर्भवती महिला, आपरेशन से पहले जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2634 पहुंच गई है।

एसीएम प्रथम विनोद कुमार के कोरोना संक्रमित आने के बाद डीएम कंपाउंड में एंटीजन टेस्ट कराया गया। यहां 81 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से इलेक्ट्रीशियन, होम गार्ड और बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एसीएम प्रथम के साथ ही एसीएम पंचम भी बैठते थे, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी को लेवल वन स्तर के सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, 23 साल के केके नगर सिकंदरा, निजी अस्पताल में भर्ती 37 साल के मरीज, 60 साल के लोहामंडी, 53 साल के महादेव नगर, 33 साल के कुंडौल, 53 साल के कमला नगर, 44 साल के फतेहाबाद, 54 साल के बिचपुरी, 43 साल के गुरु गोविंद नगर, 82 साल के खंदारी कॉलोनी, 41 साल के नाई की मंडी, 55 साल के सिंगी गली, 27, 25 साल की शमसाबाद, 53 साल के दयालबाग, 58 देहतोरा रोड, 54 साल के सोरों कटरा शाहगंज, 56 साल के कमला नगर, 80 साल के नामनेर, 33, 30 साल के ककुआ, 44 साल के श्याम विहार कॉलोनी, 66, 57 खंदारी, आपरेशन से पहले जांच कराने पर 25 साल के खंदारी, 16 साल के सैंया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 22 साल की शाहगंज निवासी गर्भवती, 36 साल के राजीव नगर गाेेबर चौकी, 33 साल के डौकी, 27 साल के आवास विकास कॉलोनी, 79 साल के छीपीटोला, 34 साल के सदर, 65 साल के बरौली, 24 साल के देवरी रोड, 52 साल के माईथान, 62 साल के केदार नगर, 45 साल के बरौली अहीर, 65 साल के शमसाबाद, 63 साल के साकेत कॉलोनी निवासी मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। 303 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना संक्रमित 2224 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब 303 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। 107 मरीजों की मौत हो चुकी है।