यूरोपीय संघ को भारत के विदेश मंत्री की दो टूक, कहा- भारत को लेक्चर बदं कर करे

International

(www.arya-tv.com) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर पश्चिमी देशों के दोहरा रवैया रखने का फिर से आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ भारत को लेक्चर लेना बंद करें।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों के लिए रूस के साथ इकोनॉमिक रिश्ते बरकरार रखेगा। रूस से व्यापारिक संबंधों को लेकर जयशंकर ने कहा कि यूरोपियन यूनियन लगातार रूसी तेल और एनर्जी खरीद रहा है। जबकि भारत को ऐसा न करने के लिए लेक्चर दे रहा है।

पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने के लिए रखी शर्त: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने के लिए एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान से तब तक बातचीत शुरू नहीं करेगा जब तक वो आतंक का साथ नहीं छोड़ देता है। एस जयशंकर ने यह बयान जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से बातचीत के दौरान दिया है।