भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्मदिन आज, भारत को 3 बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत के पूर्व ​दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज सिंह का जन्म 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज ने कई बार अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई और तीन बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

2000, 2007, 2011 में युवराज रहे वर्ल्ड कप के स्टार
भारत 2000, 2007, 2011 में वर्ल्ड कप चैंपियन बना। इन तीनें ही बार युवराज वर्ल्ड कप के स्टार रहे। वैसे तो युवराज सिंह ने भारत को कई बार अपने दम पर यादगार जीत दिलाई, पर इन तीनों ही वर्ल्ड कप वाले युवराज हर किसी के दिल में छप गए।

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने चार बार वर्ल्ड कप का खिलाब अपने हाथ में उठाया है। इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011, अंडर 19 वर्ल्ड कप और अंडर 16 वर्ल्‍ड कप शामिल हैं। 2007 के टी20 वर्ल्ड में युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे और इसी टूर्नामेंट में युवराज ने 12 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ दिया था। इसी के बाद से इन्हें सिक्सर किंग के नाम से पुकारा जाने लगा।

टीम में जगह नहीं मिली तो लेना पड़ा संन्यास
2011 में जब भारत वर्ल्ड कप चैंपियन बना और उसी के ठीक बाद युवराज को बता चला कि उन्हें कैंसर है। युवराज ने यूएसए में अपना इलाज करवाया और कैंसर पर भी उन्होंने जीत हासिल की। कैंसर को हराने के बाद युवराज ने एक बार भी टीम में वापसी की और 2017 तक टीम का हिस्सा भी रहे। मगर ​2017 के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और 2019 में दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में शुमार युवराज सिंह ने संन्यास ले ​लिया।

क्रिकेट मैदान पर युवराज सिंह ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाने हैं। भारत के लिए 304 वनडे मैच खेलेने वाले युवराज ने इस फॉर्मेट में कुल 8701 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक भी निकले थे। वनडे के अलावा युवराज ने 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाए। वहीं, 40 टेस्ट मैच में युवी के नाम 1900 रन हैं।