गैंगरेप का वीडियो वायरल करने पर लगा गैंगस्टर:गोरखपुर पुलिस ने 5 आरोपियों पर की कार्रवाई

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर गैंगरेप के पांच आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर बांसगांव पुलिस ने नाबालिग संग गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हालांकि, पुलिस इन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जांच में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

जेल में हैं सभी आरोपी
SP साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया, साल 2021 में बांसगांव इलाके के एक गांव में नाबालिग बच्ची से 5 लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया था। इसके बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया था।

परिवार की शिकायत पर बांसगांव पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी अभिजीत प्रजापति, मनीष यादव, सचिन यादव और प्रिंस यादव निवासी ग्राम गजारी, बांसगांव के अलावा उदयभान यादव निवासी नैयपुरा, खजनी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।

डीएम के अनुमोदन पर हुई कार्रवाई
फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। SSP के निर्देश पर इन आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए इनपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का डीएम गोरखपुर से सिफारिश की थी। डीएम का अनुमोदन मिलते ही सभी के खिलाफ बांसगांव थाने में धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।