बॉलिंग के दौरान घायल हुए सिराज

# ## Game

(www.arya-tv.com)भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज बुरी तरह से चोटिल हो गए। वो दर्द में करहाते हुए नजर आए। चोट के कारण उनके हाथ से खून निकलने लगा। तुरंत मैदान पर फीजियो बुलाया गया।

न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में यह घटना घटी। कुछ देर बाद जब सिराज दोबारा गेंदबाजी करने को तैयार हुए तो स्टेडियम में फैंस ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया। वो पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते नजर आए।

ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रचिन रविंद्र का विकेट भी लिया। सिराज के चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही
मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। पहले तीन ओवर में उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 39 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप में सिराज का चयन नहीं हुआ था। वो लगातार IPL में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं लिया गया था। इस फैसले पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे।

 3 विकेट भी चटकाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में वेंकटेश अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अय्यर एक भी ओवर नहीं डाल पाए। हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वेंकटेश उनकी जगह टीम का हिस्सा बने हैं। IPL के फेज-2 में उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे।