लगातार सशक्त हो रहा भारत : राजनाथ सिंह

# ## National

(www.arya-tv.com) तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सभी पात्र लोगों को पक्का आवास दिया जा रहा है, घर-घर शौचालय बनवाया जा रहा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा डब्ल्यूएचओ के द्वारा की गई है। भारत सरकार सम्पूर्ण भारत का विकास करने के साथ – साथ उ.प्र. का चहुमखी विकास कर रही है। विद्युत, उद्योग, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है जिसकी संपूर्ण विश्व में सराहना होती है।

उत्तर प्रदेश उद्योग के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है, इज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है जिसके कारण देश विदेश के व्यापारी आकर्षित होकर निवेश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार पहले की अपेक्षा बेहतर हुआ है, आधारभूत ढांचा के अंतर्गत यूपी में लगातार विकास कार्य किये जा रहे है। सड़क, पुल, एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर के क्षेत्र में लगातार कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि भारत लगातार मजबूत और सशक्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा नित नए विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा कोरोना काल में मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई और एक भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना योजना चालू की गई है जिसमें लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा कहा गया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा प्रदेश की गरीब जनता को आवास, राशन, मुफ्त इलाज, की सुविधा दी जा रही है।

पात्र लोगो को पक्का मकान, घर-घर शौचालय, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेण्डर दिये जा रहे  कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, राजेन्द्र प्रताप सिंह राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,  सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज सहित विधायकगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।