IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिली जगह

# ## Game

(www.arya-tv.com)  भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. जबकि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है. श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, ”हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. हमारा इसी बात पर पूरा ध्यान है. हमने अच्छी तैयारी की है. हमने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी हु है. श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.” वहीं बाबर आजम ने कहा, ”हम पहले बैटिंग बॉलिंग करेंगे. मैदान पर थोड़ा नमी है. हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई इंटेंसिटी वाला होता है. हमने अच्छा खेल रहे हैं और हमारा पूरा फोकस गेम पर है. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन अब दोनों ही टीमें एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी. केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. राहुल चोट के बाद कमबैक कर रहे हैं. वे चोट की वजह से लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे हैं.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ