संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, जानिए कौन से है ये कारण

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) बीते दिनों कोरोना केस मिलने की दर शून्य होने के बाद लापरवाही, फिर टीका लेने में ढिलाई। इन जुदा हालात के बीच कोरोना वायरस ने फिर से सर उठा लिया है। मंगलवार को मेरठ में 17 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अब नई लहर नजर आने लगी है। शासन ने सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने और ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र, केरल, नई दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में वायरस फिर से फैल रहा है। मेरठ में पिछले पांच दिन में 41 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मार्च के शुरुआती पांच दिनों में महज 11 संक्रमित मिले थे।

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच: विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक महीनों बाद एक दिन में 17 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के साथ ही संक्रमण नियंत्रण के लिए सर्विलांस तेज कर दिया है। मुंबई से आने वाली ट्रेन से उतरे यात्रियों में से 15 की एंटीजन जांच की गई। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। विशेषज्ञों का मानना है कि रेलवे स्टेशनों, स्कूलों, बस अड्डों व शापिंग माल में भीड़भाड़ बढ़ने, मास्क हटाने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है।

कोरोना वायरस से सावधान रहना होगा

मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग ने बताया कि वायरस में हल्का बदलाव होता रहता है। इससे संक्रमण भी बढ़ता है, लेकिन यह बदलाव खतरनाक नहीं है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कोई मरीज गंभीर नहीं है, लेकिन वायरस से सावधान रहना होगा। सांस व छाती रोग विशेषज्ञ वीरोत्तम तोमर का कहना है कि हर साल मार्च माह में वायरल संक्रमण बढ़ता है। संभव है कि हमारी नाक में वायरस पड़े हों और अनुकूल परिस्थिति के साथ फिर उभर रहे हों, लेकिन पीक जा चुका है। अब कोरोना जानलेवा नहीं रह जाएगा। मास्क जरूर पहनें।