योगी राज में न कोई अपराधी बचा है न कोई बचेगा — डॉ.राजेश्वर सिंह 

Lucknow
  • योगी राज में न कोई अपराधी बचा है न कोई बचेगा — डॉ.राजेश्वर सिंह 

सरोजिनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बंथरा में युवक की हत्या के मामले में बयान देते हुए कहा है कि योगीराज में अपराध की कोई जगह नहीं है। जब से योगी की सरकार आई है तब से अपराधियों के ऊपर लगातार सख्त से सख्त कार्यवाही हो रही है योगीराज में अपराधियों ने या तो अपराध छोड़ दिया है या प्रदेश छोड़कर चले गए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा इस मामले में बहुत ही सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते जिम्मेदार पुलिस अफसर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और अपराधियों की धर पकड़ लगातार जारी है। श्री सिंह ने कहा है कि इस मामले में विपक्षियों द्वारा समाज को आपस में लड़ाने के बयान जो आ रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है पूर्व की बात करें तो प्रदेश में प्रतिदिन अपराध होते थे पर जब से योगीराज की सरकार बनी है तब से अपराध पर पूरी तरह से अंकुश करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है और सफल भी हुई है। राजेश्वर सिंह ने कहा ”अखिलेश यादव आपके राज में उत्तर प्रदेश को हत्या एवं लूट के लिए जाना जाता था। हर दिन औसतन 13 हत्याएं होती थी. 5 साल में 25,000 हत्याएं हुई हैं। सरकार माफिया चलाते थे। हत्या के मामले में यूपी पूरे देश में नंबर वन था।” 

सरोजनीनगर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह की टीम मृतक के घर पहुंची
सरोजनीनगर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह की टीम मृतक के घर पहुंची