आस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों में C.M.S. छात्र का चयन

Education
  • आस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों में C.M.S. छात्र का चयन

(www.arya-tv.com) C.M.S. , गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्र दीपांश वर्मा ने उच्च शिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को आस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, एडिलेड यूनिवर्सिटी एवं मोनाश यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। दीपांश ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है।

C.M.S. के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।  C.M.S. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।