वित्त मंत्री के इस बजट में एग्रीकल्चर स्टडी पर फोकस,जानिए क्या होगा कृषि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम

# ## Business

(www.arya-tv.com) देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस वक्त बजट पेश कर रही हैं। इसके तहत, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अहम ऐलान किए हैं, जैसे रोजगार के क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी। वहीं अब ताजा अपडेट के अनुसार, वित्त मंत्री के इस बजट में एग्रीकल्चर स्टडी पर फोकस किया जा रहा है।

इसके अनुसार मंत्री ने घोषणा की है कि कृषि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम बदला जाएगा। राज्यों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस बदलने को कहा जाएगा, ताकि खेती की लागत को कम किया जा सके। बता दें कि मोदी सरकार के नेत्तृव में पेश होने वाले इस बजट में एग्रीकल्चर फील्ड पर भी बराबरी से ध्यान दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया गया है, जिसमें आईएसटीई स्‍टेंडर्ड के अनुसार विश्‍व स्‍तर की गुणवत्‍ता वाली एजुकेशन प्रदान की जाएगी। वहीं वित्त मंत्री ने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।