ट्रेंने रोकने के चक्कर में सपाइयों ने पुलिस वालों से की टक्कर

Kanpur Zone

(Gauri gautam)

कानपुर (www.arya-tv.com) किसानों की मौत की घटना के बाद लखीमपुर खीरी जाते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरबंद किए जाने पर सपाइयों में आक्रोश फैल गया है और शहर में सोमवार की सुबह से धरना प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया। गुमटी क्रासिंग के पास ट्रेन रोकने की जानकारी के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनता कर दिया गया। इस बीच प्रदर्शनकारी पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सपाइयों ने जीटी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस से धक्का मुक्की की स्थिति बन गई।

सोमवार की सुबह सपाइयों ने विधायक इरफान सोलंकी की अगुवाई में लेनिन पार्क चौराहा पीरोड से गुमटी क्रासिंग तक मार्च निकाला। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ट्रेन रोकने के प्रयास की जानकारी मिलते ही क्रासिंग का फाटक बंद करा दिया और जीटी रोड से गुमटी की तरफ और गुमटी से जीटी रोड की तरफ आने वाले वाहनों को रोक दिया।

इसके बाद करीब पौने बारह बजे सपाई जीटी रोड की तरफ से क्रासिंग की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसपर सपाइयों और पुलिस कर्मियों के बीच में धक्कामुक्की शुरू हो गई। पुलिस के रोकने पर सपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ। पुलिस ने सपाइयों को पकड़ हिरासत में लेकर थाने भिजवाया। इसके चलते दो घंटे तक जीटी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही, इस उमस भरी गर्मी में स्कूली बच्चे भी फंस गये।