मेरठ में डिफेंस कालोनी के सहकारी समिति कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,दस्तावेज जलकर खाक

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी के द सैनिक सहकारी आवास समिति के कार्यालय में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे पहले कार्यालय में रखे कुछ दस्तावेज रखकर राख हो गए। घटना के बाद कार्यालय में कालोनीवासियों ने पदाधिकारियों पर रिकार्ड नष्ट कराने के तहत साजिशन आग लगवाने का आरोप लगाया। इस दौरान समिति कार्यालय पर काफी देर हंगामा हुआ। वहीं, पदाधिकारियों ने इसके पीछे शार्ट सर्किट होना बताया है। थाने पर तहरीर भी दी गई है।

डिफेंस कालोनी द सैनिक सहकारी आवास समिति के कर्मचारी शान बहादुर ने बताया कि वह सुबह चार से नौ बजे तक कार्यालय की देखरेख करता है। सुबह साढ़े बजे वह कार्यालय की चाबी दूसरे कर्मचारी प्रेम को सौंपकर गया था। उसके मुताबिक, उस समय तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद प्रेम ने हाजिरी रजिस्टर निकलाने के लिए कार्यालय का दरवाजा खोला तो अंदर दस्तावेजों में आग लगी हुई थी। शोर शराबा करने पर सभी कर्मचारी संयुक्त रूप से आग बुझाते हुए दस्तावेज बाहर निकालने लगे। अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंच गई।

हालांकि, इससे पहले काफी दस्तावेज जल गए थे। समिति कार्यालय में आग लगने की खबर लगते ही सी-ब्लाक निवासी राजेश त्यागी आदि कालोनीवासी भी मौके पर पहुंचे। कालोनीवासियों का आरोप है कि समिति के पदाधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं। जिसको लेकर जांच चल रही थी। इस जांच में रिकार्ड नष्ट करने की आशंका को देखते हुए डीएम व एसएसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

वहीं, समिति के पूर्व चेयरमैन रि. मेजर महेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि कार्यालय में शार्ट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई। राजेश त्यागी ने कार्यालय कर्मचारी सलमान, अभिनव त्यागी, सतपाल, विजयपाल के विरूद्ध तहरीर दी है। गंगानगर इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह का कहना है कि पूर्व के दर्ज मुकदमे में इस घटना को जोड़ते हुए आगे की जांच की जाएगी।