​बरेली में बिजली कर्मी का बेटा निकला स्मैक तस्कर

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में तस्कर और उसके पूरे कुनबे के तस्करी में लिप्त होना आम बात है। अब बिजली कर्मी के बेटे के स्मैक तस्कर होने की हैरान करने वाली बात सामने आई है। रविवार को आठ ग्राम स्मैक के साथ बिजली कर्मी के तस्कर बेटे सौरभ पटेल निवासी डी-31 हाइडिल कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। उसे जेल भेज दिया गया।

चौकी इंचार्ज श्यामगंज उदयवीर सिंह की टीम शनिवार रात मालियों की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सौरभ पटेल बाइक से आता दिखा। पुलिस टीम को देखकर वह बाइक भगाने लगा, घेरकर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ पटेल बताया। बताया कि उसके पिता बिजली विभाग में संविदा के पद पर कार्यरत हैं। परिवार हाइडिल कालोनी में रहता है।

तस्कर के खिलाफ इज्जतनगर, कोतवाली, प्रेमनगर व बारादरी थाने में एनडीपीएस व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। दर्ज मुकदमों में वह जेल जा चुका है। तस्कर सौरभ पटेल बेहद ही शातिर है। पुलिस को बताया कि स्मैक तस्करी के साथ वह साथियों संग मिलकर लूट की घटनाएं करता है। स्मैक तस्करी व लूटे गए सामान को बेचकर अर्जित रुपयों से वह शौक पूरे करता है। उसके कई साथियों के नाम बताए हैं। बारादरी पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

चोरी के दस मोबाइलों के साथ कैंट पुलिस ने रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर मो. इसाक उर्फ शाका निवासी इजाज नगर गौटिया बारादरी व शाकिर ताडगंज आंवला का रहने वाला है। आरोपितों के पास से दस चोरी के मोबााइल, पुराने कपड़े, तमंचा व चाकू बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित घर से मोबाइल चाेरी व रुपये चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।