संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोला-भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान के पास एक ही स्क्रिप्ट है। वह है कश्मीर मु्द्दा। वे कहीं भी जाते हैं एक ही राग अलापते हैं कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है। 

एक तरफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया के शीर्ष देश विकास, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय एकीकृत सोच, शांति और व्यापार पर बात कर रहे थे तो इमरान खान ने वहां फिर से वही स्क्रिप्ट पढ़ी, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। 

विश्वसनीयता बहाल करनी थी, उगलने लगे जहर 
अभी हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम बिना मैच खेले वापस लौट गई। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय होने की बात मानी। ऐसे में पाकिस्तान को यूएनजीसी की बैठक में खुद की विश्वसनीयता को स्थापित करना चाहिए था। लेकिन इमरान खान ने इन सभी मुद्दों पर बात न करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन दक्षिणी एशिया में स्थाई शांति जम्मू-कश्मीर विवाद पर निर्भर है। आरोप लगाया कि भारत ने कश्मरी पर जबरन कब्जा कर रखा है। उन्होंने भारत की सरकार को फासीवादी सरकार करार दिया। 

भारत ने दिया करारा जवाब 
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय डिप्लोमेट स्नेहा दुबे ने इमरान खान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यूएन के मंच का इस्तेमाल दुनिया के सामने झूठ फैलाने के लिए किया है। यह दुनिया जानती है कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकियों को पालने का रहा है। वहां आतंकी खुलेआम घूमते हैं। कश्मीर मूद्दे पर दुबे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर व लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं और हमेशा रहेंगे। इसमें पाकिस्तान के हिस्से वाला कश्मीर भी शामिल है। 

अमेरिका पर झल्लाए, बोले दो लफ्ज तारीफ नहीं कर सकी दुनिया
आतंकवाद और तालिबान की मदद मुद्दे पर चारों ओर से घिरे पाकिस्तान पर इमरान खान की झल्लाहट साफ देखी गई। उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान के बारे में दो लफ्ज तारीफ की नहीं कह सकी। हमें हर चीज का कसूरवार ठहरा दिया गया। हमने अफगानिस्तान के मुद्दे पर बड़ी कीमत चुकाई है। अमेरिका के लिए जंग लड़ी है। लेकिन हमें अकेला छोड़ दिया गया। पाकिस्तान में अमेरिका ने 480 ड्रोन हमले किए हैं। इनमें जो मारे गए उनके परिजन अमेरिका से नहीं हमसे बदला लेते हैं। हमें अपनी राजधानी को किले में बदलना पड़ा। आगे कहा कि अफगानिस्तान में अब हथियारों से हालात नहीं बदल सकते। दुनिया तालिबान को मान्यता दे।