गलत बिजली कनेक्शन देने से 100 करोड़ का नुकसान:उपभोक्ता परिषद ने दर्ज कराई शिकायत

# ## UP

(www.arya-tv.c0m)नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से अस्थायी कनेक्शन देने में मामले में नियामक आयोग में शिकायत दर्ज हो गई है। यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इस मामले में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। परिषद की तरफ से बताया गया है कि मामले में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ऐसे में उच्च स्तरीय इन्वैस्टिगेशन अथॉरिटी गठित करने की मांग की गई है। इसके साथ ही अवधेश वर्मा ने पूरे मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी शिकायत की है।

दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कनेक्शन देने के नाम पर बड़ी गड़गड़ियां की गई हैं। इसमें बिना मीटर लगाए कनेक्शन दिए गए हैं। ये कनेक्शन बिल्डरों को दिया गया है। बताया जा रहा है कि अस्थायी कनेक्शन के मामले में बड़ी अनियमितताएं की गई हैं। यहां तक की कोई बिलिंग भी नहीं हुई है। अवधेश वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में 23 लोग दोषी पाए गए हैं। इनका तबादला कर दिया गया है। उसके अलावा जांच की जा रही है।

आम उपभोक्ताओं को होगा नुकसान

आरोप है कि इसमें 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें नुकसान पावर कॉरपोरेशन का होगा। ऐसे ही मामलों की वजह से कॉरपोरेशन का घाटा बढ़ता जा रहा है। इसके बाद बिजली दरों को बढ़ाने की बात होती है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। परिषद के अध्यक्ष ने मांग उठाई कि उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।

पूरे प्रदेश में जांच होनी चाहिए

अवधेश वर्मा ने यह भी मांग उठाई है कि मामले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सभी अस्थाई कनेक्शनों की जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि पावर कॉरपोरेशन के लगातार बढ़ते घाटे की एक बड़ी वजह इस तरह के घोटाले हैं। परिषद ने कहा कि अगर अन्य जिलों में भी जांच की जाएगी, तो ऐसे कई मामले सामने आएंगे।