दिल्ली-NCR में जारी रहेगा ठंड का सितम, तो 10 राज्यों में होगी बारिश, मौसम पर IMD का अपडेट

# ## Environment

(www.arya-tv.com)

देश के कई राज्य इस समय घने कोहरे के साथ शीतलहर की चपेट में हैं. दिन में अच्छी धूप के बावजूद शीतलहर के कारण ठंड में कमी नहीं आ रही है. घने कोहरे के कारण दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं. वहीं 68 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा, जबकि मार्ग बदलकर चार उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 16 जनवरी को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16 से 17 जनवरी और उत्तराखंड में 17 से 18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार दिल्ली का रात का तापमान अगले तीन दिनों तक इसी तरह ठंडा रहेगा, बुधवार, 17 जनवरी तक यह 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. उसके बाद शुक्रवार, 19 जनवरी तक यह 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. IMD ने मंगलवार और बुधवार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार और बुधवार को सामान्य से अधिक बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही सुबह घना से लेकर बहुत घना कोहरा भी रहेगा.