जोन 7 में अवैध बांग्लादेशियों ने नगर निगम की टीम पर हमला बोला,महापौर मौके पर पहुंची

Lucknow
  • अवैध बांगलादेशियों का नगर निगम की टीम पर हमला बोला,महापौर मौके पर पहुंची

जोन 7 के अन्तर्गत इन्द्राप्रियदर्शनी वार्ड में अवैध रूप से ठेलिया के कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट की सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

महापौर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिशनर को फोन कर मामले की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के साथ साथ पीएससी भेजने के लिए बोला, उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कारोबार और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत के साथ साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।

  • महापौर ने की सख्त कार्रवाई की मांग

महापौर सुषमा खर्कवाल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हमले में शामिल लोग तुरंत गिरफ्तार नहीं किए गए, तो नगर निगम टीम धरने पर बैठने को मजबूर होगी। उन्होंने घटनास्थल पर अधिशासी अभियंता अभय प्रताप सिंह से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली और नगर आयुक्त को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हालात को देखते हुए एसडीएम को मौके पर बुलाया। प्लॉट पर लंबे समय से कब्जा जमाए ठेलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। महापौर ने अवैध कब्जे और सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया।