सेल्फी के चक्कर में गंगा नदी में गिरी आईआईटी की छात्रा, दोस्तों ने किया था माना

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के गंगा बैराज पर शनिवार शाम दोस्तों संग घूमने गई आईआईटी छात्रा सेजल जैन (20) सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूब गई। वह गंगा बैराज के रैंप पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। दोस्तों की चीख सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला।

मूलरूप से राजस्थान, भीलवाड़ा के बदनौर निवासी सेजल आईआईटी में पृथ्वी विज्ञान विभाग में बैचलर ऑफ साइंस की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। शनिवार शाम वह सात दोस्तों संग बैराज पर घूमने आई थी। बैराज पर गेट नंबर पांच के पास पहुंचने पर सेजल ने रेलिंग पार कर वॉटर गेज के पास रैंप पर सेल्फी लेने की बात कही।

दोस्तों ने उसे मना किया, लेकिन वह रेलिंग में लगा एक छोटा सा गेट खोलकर रैंप की ओर चली गई। प्रत्यक्षदर्शी दोस्तों के अनुसार सेल्फी लेते वक्त अचानक सेजल का पैर फिसला और वह संतुलन खोने से करीब 40 फीट नीचे गंगा में गिर कर डूब गई। दोस्तों में हड़कंप मच गया सभी मदद के लिए चीखने लगे। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी पर चार गोताखोरों को गंगा में उतारा, जिन्होंने सेजल को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। सूचना पर आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी वेदांत सिक्का मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उसे हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस में राजस्थान से सेजल के ताऊ सुमित जैन व भाई शुभम जैन कानपुर के लिए पहुंचे।