IIT JEE तैयारी का काउंटडाउन हो गया शुरू, ये कोर्स बदल सकता है आपकी तकदीर

Education

(www.arya-tv.com) IIT JEE परीक्षा में अब लगभग तीस दिन बचे हैं। इस साल IIT JEE Main परीक्षा के 4 सत्र निर्धारित किये गए हैं जो फरवरी से शुरू होकर मई तक होंगे। ऐसे में इस महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Safalta.com दो महीने का रैंक बूस्टर क्रैश कोर्स लाया है। जिसके नए बैच की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है।

अभ्यर्थी इस क्रैश कोर्स में दाखिले के जरिए IIT JEE परीक्षा में सफलता पाकर विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि अच्छी रैंकिंग वाले विद्यार्थियों को शीर्ष कॉलेजों में स्कॉलरशिप भी दी जाती है। खास बात यह है कि इस साल UPSEE (UPTU) परीक्षा द्वारा होने वाले दाखिले भी JEE Mains परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही होंगे। तो उत्तर प्रदेश कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है।

आपके मन में यह ख्याल आ सकता है कि IIT JEE परीक्षा की तैयारी के लिए Safalta.com ही क्यों जरूरी है। ऐसे में यह जान लेना चाहिए कि ‘सफलताडॉटकॉम’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश के एक्सपर्ट फैकल्टी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी ऑनलाइन कराते हैं। विषय विशेषज्ञ एक्सपर्ट शिक्षक अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हैं और तैयारी के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं में सफलता की टेक्निक बताते हैं। यह प्लेटफार्म वाजिब दाम पर गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई के लिए विख्यात है।