यूक्रेन की मदद करने को आगे आया IAEA, शीघ्र तकनीकी सहयोग देने को है तैयार

# ## International National

(www.arya-tv.com) रूस और यूक्रेन के बीच जारी भारी संघर्ष के बीच इंटरनेशनल एटामिक एनर्जी एजेंसी के डायरेक्टर-जनरल राफेल मारियानो ग्रासी (Rafael Mariano Grossi) यूक्रेन दौरे पर गए ताकि शीघ्र तकनीकी सहयोग उपलब्ध करा सकें। इससे देश के परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही उन दुर्घटनाओं को रोका जा सके जिससे पर्यावरण व लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। डायरेक्टर जनरल के दौरे का मकसद ही यूक्रेन की परमाणु सुविधाओं को सुरक्षा प्रदान करना है।

इसी माह की शुरुआत में इंटरनेशनल एटामिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने बताया था कि डायरेक्टर जनरल की ओर से संकेत दिया गया कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में इंस्टाल किए गए सेफगार्ड मानिटरिंग सिस्टम से ट्रांसमिशन डेटा नहीं मिलने से यह साबित हो गया कि वहां से संपर्क टूट गया है।’ बता दें कि यह सेफगार्ड सिस्टम न्यूक्लियर मटीरियल को ट्रैक करने के लिए लगाया जाता है।

यूक्रेन ने IAEA को सूचित किया था कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट में 21 मार्च के बाद से टेक्निकल स्टाफ में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यह बात UN न्यूक्लियर वाचडाग ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को दी थी। डायरेक्टर जनरल ग्रासी ने बताया कि यूक्रेन को भी यह नहीं पता कि अगला रोटेशन कब होगा। IAEA द्वारा दिए गए तकनीकी सहयोग से IAEA को भी फायदा होगा और यह यूक्रेन में सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ा सकेगा।