इस दिन पेश होगी Hyundai की 7-सीटर एसयूवी, खरीदने से पहले इन बातों पर दे ध्यान

Technology

(www.arya-tv.com) दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने आधिकारिक तौर पर इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर एसयूवी के नाम की घोषणा की थी। जिसे Alcazar कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अलकजार को आधिकारिक तौर पर अगले महीने यानी 6 अप्रैल को पेश करने जा रही है।

जिसे इस साल के अंत तक भारत में ब्रिकी के लिए लॉन्च किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई अलकाजर क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ऑल-न्यू अल्काजर 2021 में लॉन्च होने वाली ब्रांड की पहली कार होगी।

जिसकी लंबे समय से टेस्टिंग जारी है। सामनें आई टेस्टिंग तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आकार के मामले में अल्काजर क्रेटा से काफी लंबी होगी।

जिसके चलते इसके कैबिन में भी स्पेस दिया जाएगा। डिजाइन में मिलेंगे बड़े बदलाव: भारत में क्रेटा की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसके 7 सीटर पर लंबे समय से काम कर रही थी।

जो एक बहु-प्रतीक्षित वाहन है, भारत में लॉन्च के बाद यह टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 को टक्कर देगी। हालांकि देखने में यह काफी हद तक क्रेटा के समान दिखेगी लेकिन दोनों वाहनों को अलग बनाने के लिए स्टाइल के बड़े अंतर देखने को मिलेंगे।

Creta के समान मिल सकते हैं इंजन: फिलहाल इस 7 सीटर कार के इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें ऑल-न्यू क्रेटा के साथ उपलब्ध इंजनों को प्रयोग किया जा सकता है। यानी 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का मेल देखने को मिल सकता है। बतौर गियरबॉक्स एएमटी और मैनुअल ट्रांसमिशन भी पेश होने की संभावना है।