UP में भी किसी से गठबंधन नहीं होगा:4 राज्यों में अपने बलबूते लड़ेगी BSP

Lucknow

(www.arya-tv.com)बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मायावती ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव अकेले अपने बलबूते ही लड़ रही है। हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

मायावती ने कहा कि बसपा से गठबंधन करने पर हमेशा दूसरे दलों को लाभ होता है, इसलिए हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। हम चुनाव को लेकर अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं। हम किसी से ज्यादा रणनीति का खुलासा नहीं करते। बसपा उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर भी पूरे दम के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी और अच्छे परिणाम देगी।

कृषि कानून वापस लेना चाहिए

मायावती ने कहा कि जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए। जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

मायावती ने UP में हो रहे एनकाउंटर को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कहा कि UP पुलिस के एनकाउंटर में ज्यादातर व्यक्तिगत द्वेष की बात सामने आई है। इसके अलावा पुलिस प्रदेश में जबरन लोगों के घर ढहाने में तुली हुई है। बावजूद इसके सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

मायावती ने कहा कि बसपा गरीब और पिछड़ों को आगे जाने की मुहिम में लगी हुई है। इस दौरान उन्होंने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि महंगाई के कारण आम जनमानस की जीना मुहाल हो गया है। आज महंगाई चरम पर है।

कार्यकर्ताओं को विरोधी दलों से सावधान रहने की सलाह

मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि विरोधी दलों के साम, दाम, दंड और भेद के हथकंडे से सावधान रहें। पार्टी को चुनाव में अच्छी सफलता दिलाकर बसपा मूवमेंट को आगे बढ़ाएं। यही पार्टी संस्थापक कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि कांशीराम के आदर्शों पर चलते रहेंगे।