पति ने धर्मेन्द्र से लिया था बीवी मीना कुमारी संग रोमांस का बदला! चेहरे से बह रहा था काला रंग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) धर्मेंद्र उन टॉप स्टार्स की लिस्ट में रहे हैं जिनकी फिल्मों और पर्सनल लाइफ दोनों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र हमेशा ही अपने आकर्षक अंदाज और डीलडौल की वजह से महिलाओं के फेवरेट रहे हैं।

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उन्होंने दूसरी शादी हेमा मालिनी से शादी की। हालांकि, चर्चा ये भी खूब रही थी कि धर्मेन्द्र और मीना कुमारी का भी रोमांस खूब रहा था जिसके बारे में कभी उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा था। हालांकि, धर्मेंद्र और मीना के करीबी मानते थे कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें काल्पनिक थीं।

जब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में एंट्री मारी तो उन्हें मीना कुमारी से काफी सपोर्ट मिला। उनको कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के अलावा, मीना 1960 के दशक में कई फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम करने के लिए तैयार हुईं और उनकी को-स्टार बनीं। उनकी बाकी फिल्में भी शानदार होते हुए उन्हें भुला दिया गया जिनमें ,

‘फूल और पत्थर’ हिट रही, उनकी बाकी फिल्में ‘चंदन का पालना’, ‘पूर्णिमा’, ‘बहारों की मंजिल’ और ‘काजल’ शामिल हैं। दोनों कलाकार की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई कि धर्मेंद्र की किस्मत बदल गई और उन्हें स्टार बना दिया, वहीं इसने मीना कुमारी की शादी को बर्बाद कर दिया जो डायरेक्टर कमाल अमरोही के साथ हुई थी।

पति कमाल अमरोही को लगी कथित अफेयर की भनक

एक वक्त ऐसा था जब धर्मेंद्र और मीना कुमारी के प्यार की खबरें हर जगह सुर्खियों में रहने लगी थी और जल्द ही हर किसी के कान तक ये पहुंची। मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही भी इन खबरों से दूर नहीं रह पाए। अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो कहते हैं कि कई सालों बाद अमरोही ने धर्मेंद्र से अपना ये बदला काफी अलग तरह से लिया था।

धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी के साथ कास्ट किया

वो भी तब जब उन्होंने धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी के साथ फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ में कास्ट किया था। इन फिल्म में अमरोही ने हेमा को ‘महारानी रजिया सुल्तान’ का लीड रोल दिया था और उनके पति धर्मेंद्र को उनके दास, ‘जमाल-उद-दीन याकूत’ के रोल में चुना गया था।

काला रंग धर्मेन्द्र के चेहरे और धड़ पर बह रहा था

अब इस भूमिका को निभाने के लिए धर्मेंद्र को अपने शरीर पर सिर से पैर तक काला रंग लगाने के लिए कहा गया था, क्योंकि परफेक्शनिस्ट निर्माता अमरोही गुलाम वाले धर्मेन्द्र के किरदार के जीवंत करना चाहते थे।

फिल्म की शूटिंग के दौरान बाद के हिस्सों में, धर्मेंद्र को रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा और नंगे पीठ भी शूटिंग करनी पड़ी। काला रंग धर्मेन्द्र के चेहरे और धड़ पर बह रहा था।

जहां इस फिल्म को देखने वाले लोग आज भी इन चीजों को परफेक्शन का हिस्सा मानते हैं वहीं करीब से उन्हें जानने वाले कुछ सूत्रों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र से मीना कुमारी के साथ उन कथित अफेयर का बदला लिया था।