आज प्रयागराज पहुंचेगी मानवाधिकार आयोग की टीम:बेटे के शव को कंधे में ले जाने की जानेगी पूरी हकीकत

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज से 5 दिन पहले एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक बाप अपने बेटे के शव कंधे पर रखकर 15 किलोमीटर पैदल चलता है। इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग की टीम आज प्रयागराज आ रही है। टीम यहां ये जानने के लिए यहां आ रहे हैं कि लाचार पिता बजरंगी अपने बेटे के शव को कंधे पर लादकर किसी दशा में गया था ? इसमें लापरवाही किसकी है? राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बाल कृष्ण नारायण खुद सर्किट हाउस में मौजूद रहेंगे।

दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज के CMO डॉ. नानक सरन और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को पूरी रिपोर्ट के साथ मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के सामने जवाब देना है। CMO नेबताया कि वह रिपोर्ट तैयार है, आज वह मानवाधिकार आयोग को दी जाएगी।

अपनी लापरवाही छिपा रहा स्वास्थ्य विभाग
पोस्टमार्टम हाउस से बेटे का शव पिता बजरंगी अपने कंधे पर लादकर 15 किलोमीटर तक पैदल चला। यदि उसे पोस्टमार्टम हाउस पर एंबुलेंस या शव वाहन मिल गया होता तो शायद शर्मसार कर देने वाली यह घटना न होती। चूंकि पोस्टमार्टम हाउस स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में है, पूरा संचालन सीएमओ द्वारा किया जाता है लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है।

यही कारण है कि प्राइवेट शव वाहन और एंबुलेंस यहां बड़ी संख्या में खड़ी रहती है और मनमाना किराया लेकिर शव को पहुंचाते हैं। स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही छिपाने का पूरा प्रयास कर रही है।

करंट की चपेट में आने से हुई थी शुभम की मौत

दरअसल, करछना के सेमरहां गांव निवासी बजरंगी के 10 वर्ष के बेटे शुभम की एक अगस्त को करंट लगने से मौत हो जाती है। पोस्टमार्टम के लिए उसे एसआरएन अस्पताल के कैंपस में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में लाया जाता है। घर जाने के उसे सरकारी शव वाहन नहीं मिलता है। प्राइवेट एंबुलेंस वालों ने उससे 2200 रुपये मांगे लेकिन रुपये न होने के कारण लाचार बजरंगी कंधे पर ही बेटे का शव लादकर निकल गया। मामला जब मीडिया में सामने आया तो शासन प्रशासन हरकत में आ गया।

बोले CMO- पोस्टमार्टम हाउस में नहीं है शव वाहन

पोस्टमार्टम हाउस में शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। जो शव वाहन मांगते हैं उन्हें पुलिस चौकी द्वारा व्यवस्था कराई जाती है। प्रयागराज में 5 शव वाहन है। जब लखनऊ से शव वाहन आएगा तो पोस्टहाउस पर रखवा दिया जाएगा।