हाउडी की सफलता के साथ पाकिस्तान पर प्रहार, पाकिस्तान पर बोला हमला

# ## International

नई दिल्ली। अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला। हालांकि उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि भारत के फैसलों से ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बिन्दु बना लिया है। हाउडी मोदी की जबरदस्त सफलता के बाद मोदी न्यूयार्क पहुंचे । यहां इमरान खान से ट्रंप की औपचारिक मुलाकात भी होगी।

हाउडी मोदी कार्यक्रम में और क्या हुआ
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी और ट्रंप एक साथ एक मंच पर आए ।
पीएम ने कहा कि भारत में सब अच्छा है। भारत विविध भाषाओं का देश है। ट्रंप के लिए मोदी ने नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार।
मोदी ने कहा कि 9/11 हो या फिर 26/11 हो उसके साजिशकर्ता कहां पाए गए।
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल से एक और बड़ा चैलेंज था​ जिसे कुछ दिन पहले फेयरवेल दे दिया है।
नई चुनौतियों पर कविता पढ़ी ‘वो जो मुश्किलों को अंबार है वही तो मेरे हौसलों का जिम्मेदार है।’
भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि हमें हर प्रवासी भारतीय पर गर्व।
ट्रंप को सपरिवार आने का न्यौता दिया है।
एकता सुरक्षा के लिए न्यू इंडिया हर तरह के लिए तैयारी।
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के लिए गर्व की बात है।