फोन और वॉट्सऐप कॉल कैसे करें रिकॉर्ड, जानिए स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

# ## Technology

(www.arya-tv.com) वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के दौरान कई बार वॉइस रिकॉर्ड करना जरूरी हो जाता है। हालांकि कई मैसेजिंग ऐप में फोन में इनबिल्ट वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ा है। वही अगर वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर होता है, तो कई लोगों को मालूम नहीं होता है कि आखिर वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग कैसे की जाए।

इनबिल्ड कॉलिंग रिकार्डिंग ना होने पर

अगर फोन में इनबिल्ड कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है, तो आप गूगल प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि ऐसे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप प्राइवेसी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में यूजर इन सभी ऐप को अपनी रिस्क पर डाउनलोड करें। कॉल रिकॉर्डिंग ऐप आपके डिवाइस में Android 9 या नए वर्जन को सपोर्ट करेंगे।