HONDA लेकर आए हैं नई लीवो BS 6

Business
  • होण्डा लेकर आए हैं नई लीवो बीएस 6

(www.arya-tv.com)होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी स्टाइलिश 110 सीसी मोटरसाइकल, नई लीवो बीएस 6 का लाॅन्च किया है। लीवो बीएस 6 के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा कि अपनी बीएस 6 श्रृंखला में हम नित नए इनोवेशन्स ला रहे हैं जो उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकें तथा हमारे ब्राण्ड में उनका भरोसा और बढ़ा सकें। 2015 में अपने लाॅन्च के बाद से लीवो अपनी कैटेगरी में महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है।

होण्डा की आधुनिक टेक्नोलाॅजी एवं अरबन डिज़ाइन के साथ होण्डा लीवो बीएस 6 अपने सेगमेन्ट में स्टाइल, परफोर्मेन्स एवं मूल्य के मानकों को कई गुना बढ़ा देगी। नई लीवो बीएस 6 भावी तकनीक को वर्तमान में लेकर आया है, इसके परिष्कृत, सटीक एवं संवेदनशील एनहान्स्ड स्मार्ट पावर के साथ भारत विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष आ गई है। एनहान्स्ड स्मार्ट पावर में शामिल हैंः होण्डा का अनूठा एसीजी स्टार्टर यह इंजन को बिना झटके के स्टार्ट करने में मदद करता है, इसमें राइडिंग के दौरान करेंट जनरेट करने और बैटरी चार्ज करने के लिए एसी जनरेटर का उपयोग किया जाता है। इससे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत नहीं रहती, जिसके चलते गियर बदलने पर आवाज़ नहीं होती। दो मैकेनिकल फीचर्स के कारण इंजन को स्टार्ट करने में कम कोशिश करनी पड़ती है- पहला हल्के खुले एक्ज़हाॅस्ट वाॅल्व के साथ डीकम्प्रेशन (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत), इसके बाद स्विंग बैक फीचर जो इंजन को हल्के से विपरीत दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है, और इंजन को स्टार्ट करना आसान हो जाता है।