होली पर दिल्ली, देहरादून समेत 20 रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त 310 बसें, 22 मार्च से 5 अप्रैल तक टिकट बुकिंग पर कोई छूट नहीं

Lucknow

लखनऊ(www.arya-tv.com) दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, जयपुर और पंजाब जाने के लिए यात्री ऑनलाइन अथवा बस अड्डे के टिकट काउंटर से एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि इस बार होली पर बसें कम नहीं पड़ेंगी। हर रूटों पर यात्रियों की संख्या के हिसाब से यातायात निरीक्षक बसें उपलब्ध कराएंगे।

चारों बस अड्डों से हर आधे घंटे पर बस मिलेगी
लखनऊ के चारों बस अड्डों से होली स्पेशल बसें चलेंगी। इनमें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से हर आधे घंटे के अंतराल पर होली स्पेशल बसें रवाना की जाएगी।

लखनऊ से इन-इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
आलमबाग बस अड्डे से दिल्ली, गया, देहरादून, जयपुर, मथुरा, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज की बसें मिलेंगी। अवध बस अड्डे से पूर्वोंचल के लिए गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या। कैसरबाग से सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, लखीमपुर व बहराइच। चारबाग से कानपुर, रायबरेली, सुलतानपुर व फतेहपुर के लिए बसें मिलेंगी।

22 मार्च से 5 अप्रैल तक टिकट बुकिंग पर छूट नहीं
होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 22 मार्च से 5 अप्रैल तक टिकटों की बुकिंग में छूट नहीं मिलेगी। यानी इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को किराये में 20 फीसदी की छूट नहीं दी जाएगी। यात्रियों को तय अवधि के पहले और बाद में बस यात्रा करने पर किराये में छूट मिलेगी। इस संबंध में एमडी धीरज साहू ने सभी अफसरों को दिशा निर्देश शनिवार को भेज दिया है।