Holi 2022: मेवे की 15 से 25 प्रतिशत बढ़ गई होली पर मांग, प्रयागराज में मेवे के रेट पर डालें नजर

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) होली 2022 रंगपर्व होली का त्योहार अब एकदम निकट है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बाजार में तेजी है, ग्राहकों की भीड़ भी जुट रही है। ऐसे में व्‍यापारियों के चेहरे भी खिले हैं। यहां बात करते हैं मेवे की। होली के मद्देनजर मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स की मांग बढ़ गई है। प्रयागराज के थोक बाजार में भी मेवे की खरीदारी को छोटे दुकानदार पहुंच रहे हैं। आइए जानें कि यहां किसमिस, काजू, बादाम, चिंरौजी आदि मेवे किस रेट में बिक रहे हैं।

मेवे का भाव (प्रतिकिलो रुपये में)

मेवा थोक भाव फुटकर भाव

काजू 650-750 690-770

बादाम 560-580 620-640

किशमिश 240-280 270-320

मखाना 500-540 520-550

छुहारा 280-300 300-320

सूखा नारियल 200-220 210-230

मुनक्का 400-600 420-640

अखरोट 1100-1200 1110-1250

अंजीर 600-700 650-750