स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए जम्मू में हाई अलर्ट

National

(www.arya-tv.com)  15 अगस्त को शरारती तत्वों की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए पूरा जम्मू संभाग इस समय हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को पूरे देश के साथ जम्मू में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसे लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। जम्मू में इस समय पुलिस के साथ सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य अर्ध सैनिक बलों ने भी विभिन्न जगहों पर मोर्चों को संभाला है।

संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है जहां खुफिया तंत्र भी अपना काम कर रहा है। इसके अलावा सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी विशेष नजर बनाए हुए हैं। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाइट विजन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है ताकि रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए आतंकी घुसपैठ न कर पाएं।

वहीं सीमांत इलाकों में वहां से आने जाने वालों से सुरक्षाकर्मी कड़ी पूछताछ व उनके पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दे रहे हैं। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान लोगों से सहयोग मांगा है और उनसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को देने को भी कहा गया है। वहीं, जम्मू शहर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ लगभग सील कर दिया गया है।