हंसते हुए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी:विक्ट्री पंच दिखाते हुए बोले- जीत हमारी होगी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कानपुर की ACMM-3 कोर्ट लाया गया है। उन्हें महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया। कोर्ट के बाहर इरफान पुलिस की गाड़ी से हंसते हुए उतरे। समर्थकों को देखकर विक्ट्री पंच दिखाया। कहा, “जीत हमारी होगी।”

कानपुर जाजमऊ आगजनी मामले में बुधवार को एमपी एमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अकील अहमद को गवाह के रूप में कोर्ट में पेश किया गया। अकील ने अपने बयान दर्ज कराए जिसके बाद इरफान और रिजवान की ओर से अधिवक्ता सईद नकवी और करीम अहमद सिद्दीकी ने जिरह शुरू कर दी है।

इरफान के अधिवक्ता ने गवाह के आने पर जताई आपत्ति
अभियोजन की ओर से पिछली दो तारीख से गवाह के रूप में बेबी नाज और साजिद हुसैन को पेश करने की बात कही जा रही है, लेकिन दोनों हाजिर नहीं हो रहे हैं। पिछली तारीख में भी एक पुलिसकर्मी और फायरमैन बिना सम्मन के ही गवाही देने कोर्ट पहुंच गए थे। जिस पर भी आपत्ति जताई गई थी। आज फिर बिना सम्मन के अकील अहमद के कोर्ट में बयान देने पहुंचने को लेकर बचाव पक्ष ने आपत्ति जताई और जिरह के लिए समय की मांग की है।

38 दिन बाद इरफान को पेशी पर लाया गया
इरफान सोलंकी को 38 दिन बाद आज कानपुर कोर्ट लाया गया है। जाजमऊ में महिला का घर फूंकने के मामले समेत 7 मुकदमों में आज सुनवाई चल रही है। पुलिस रात में ही विधायक को महाराजगंज जेल से कन्नौज जेल लेकर पहुंच गई थी। सुबह कन्नौज से कानपुर कोर्ट लाया गया। इससे पहले 17 अप्रैल को विधायक को कोर्ट में पेश किया गया था। उसके बाद ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी।

एसीएमएम-3 कोर्ट में किया जाएगा पेश
विधायक के वकील ने बताया कि कुछ देर में इरफान को ACMM-3 कोर्ट में पेश किया जाना है। यहां जाजमऊ में प्लॉट पर आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और प्लॉट पर कब्जे के मामले में दर्ज मुकदमे में सुनवाई होनी है। आगजनी मामले में अभियोजन में गवाही दर्ज कराई जा सकती है। अभी अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी नहीं हो सकी है, इसके बाद बचाव पक्ष की गवाही शुरू होनी है।अतीक हत्याकांड के बाद कड़ी सुरक्षा
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद विधायक को भी कड़े सुरक्षा घेरे में पेश किया जा रहा है। हत्याकांड के बाद विधायक की कोर्ट में ये दूसरी पेशी है। एहतियातन ऑनलाइन ही पेशी पर सुनवाई की जा रही थी। वहीं आज पेशी को देखते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर को छावनी में बदल दिया है। LIU और अन्य खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है। इरफान के भाई रिजवान समेत अन्य आरोपियों को भी पेश किया जाएगा।