115 नए मरीज मिलने व एक की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी धड़कनें

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) राजधानी में करीब तीन महीने बाद 24 घंटे में 115 नए मरीज मिलने व एक की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं। शनिवार को लगातार 48 घंटों में होने वाली यह दूसरी मौत है। वहीं, गत 20 दिनों में यह छठी मौत है। संक्रमण बढऩे से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से फुल होने लगे हैं।

इनमें लोहिया कोविड अस्पताल शनिवार को लगभग फुल गया। संक्रमण घटने के बाद यहां मौजूदा वक्त में सिर्फ 50 बेड हैं। अब फिर से इनकी संख्या बढ़ाए जाने की तैयारी है। पूर्व में कोविड रह चुके सभी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। शनिवार को लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 550 तक पहुंच गई। कुल 22 मरीजों को छुट्टी दी गई व 11 को अस्पताल में भर्ती किया गया।

आलमबाग व गोमतीनगर में सर्वाधिक केस आलमबाग में 15, गोमतीनगर 11, इंदिरानगर व तालकटोरा में 10-10, महानगर में छह व जानकीपुरम, हसनगंज में पांच-पांच पॉजिटिव पाए गए। वहीं, होटलों, दुकानों, बाजारों, स्कूलों व बाहरी यात्रियों के 7204 नमूने लिए गए।

7725 को लगी वैक्सीन : एसीएमओ डा. एमके सिंह ने बताया कि संक्रमण तेज होने पर वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी जारी है। शनिवार को 7725 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। तीसरे चरण में अब तक 60179 बुजुर्गों व 16320 गंभीर मरीजों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

एंबुलेंस सेवा को किया अलर्ट कोरोना मरीज बढऩे के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 108 व 102 एंबुलेंस सेवा को अलर्ट कर दिया है। बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन व आइसीयू फिर से तैयार किए जाने लगे हैं। पूर्व में बने कोविड अस्पताल फिर से तैयार होने लगे हैं।

कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 542 को नोटिस : डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले दिन 542 लोगों को नोटिस जारी किया गया। टीम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के क्षेत्र नरही बाजार, राजभवन कालोनी, वृंदावन कालोनी, आकाश एन्क्लेव व हजरतगंज मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में 45 लोगों को नोटिस जारी किया।

विशाल मेगामार्ट, वीमार्ट, राधेलाल स्वीट के आसपास 40, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के क्षेत्र में 44, अपर नगर मजिस्ट्रेट चार के क्षेत्र भूतनाथ बाजार, शालीमार, बिग बाजार, राजरतन आदि में 47, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के क्षेत्र कपूरथला बाजार, अलीगंज, डालीगंज में 17, उप जिलाधिकारी बीकेटी के क्षेत्र जानकीपुरम, इटौंजा, महोना, बीकेटी में 12, मलिहाबाद में दो सौ, सदर क्षेत्र चिनहट, गोमतीनगर, फन मॉल, एसआरएस मॉल, वेव मॉल, फीनिक्स मॉल में 30, मोहनलालगंज क्षेत्र में सौ और सरोजनीनगर क्षेत्र बंथरा बाजार, कृष्णा नगर, बाराबिरवा, मछली बाजार आदि में सात लोगों को नोटिस जारी किया गया।