फिल्‍म ‘धमाका’ में मृणाल ठाकुर के होने पर सस्‍पेंस, एक्ट्रेस खुद भी नहीं खोल रहीं राज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ का टीजर दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। हालांकि फिल्‍म से जुड़े दो सवालों के जवाब अब तक नहीं बताए गए हैं। एक तो कि यह फिल्‍म आईपीएल के बाद रि‍लीज होगी या उससे पहले और दूसरा कि यह फिल्‍म में कार्तिक आर्यन के अपोजि‍ट मृणाल ठाकुर हैं या नहीं। इस सवाल के जवाब में खुद मृणाल ठाकुर ने सवालि‍या बयान जारी किया है।

‘आंख मिचौली’ और ‘जर्सी’ में नजर आएंगी मृणाल

मृणाल कहती हैं, “अब तक लोगों ने मुझे फिल्म ‘सुपर 30’, ‘लव सोनिया’, ‘बाटला हाऊस’ में देखा है। अब मेरी कोशिश है कि फिल्म ‘आंख मिचौली’ से लोगों को हंसाऊं और फिल्म ‘जर्सी’ से खूब इमोशनल करूं। फिल्म ‘धमाका’ पर क्‍या स्‍टेट्स है, वह मैं कैसे बताऊं। पता नहीं लोग कह तो रहे हैं कि मैं ‘धमाका’ कर रही हूं। फिल्‍म में मैं हूं या नहीं वो आपको नेटफ्ल‍िक्‍स से ही पता चलेगा। आप यकीन नहीं करेंगे ये एक बहुत बड़ी मिस्‍ट्री है। कभी कोई कहता है कि यामी गौतम फिल्‍म में हैं। अब तो यह ‘धमाका’ के अगले ‘धमाके’ पर ही पता चलेगा कि मैं फिल्‍म में हूं या नहीं। लिहाजा इसे सीधे तौर पर मेरी ‘हां’ या फिर ‘ना’ न समझा जाए। यह एक राज है और इसे राज ही रहने दिया जाए। ऑडिएंस के साथ जरा मिस्‍ट्री का खेल खेलते हैं न।”

नेटफ्ल‍िक्‍स के अधि‍कारी बता रहे हैं कि मृणाल फिल्‍म में हैं

मृणाल आगे कहती हैं, “मुझे टीवी, फिल्‍में और वेब शो तीनों फील्‍ड में एक्‍सपीरिएंस हासिल हो चुका है। मेरे ख्‍याल से इन तीनों मीडियम की अपनी अपनी खासि‍यत है। इन तीनों से भी ज्यादा असरदार कहा जाए तो वह कैमरा है। हम कलाकारों का कैमरा ही एकमात्र जरि‍या है, जो ऑडि‍एंस तक मुझे पहुंचा रहा है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह रास्‍ता टीवी का है, फिल्‍मों का है या वेब चैनल्‍स का है।” उधर, नेटफ्ल‍िक्‍स के अधि‍कारी बता रहे हैं कि मृणाल फिल्‍म में हैं। वो खुलकर इस पर क्‍यों नहीं बोल रहीं, इस पर एक बड़ा ‘धमाका’ होने को है।

फिल्म ‘जर्सी’ की डबिंग पूरी हो चुकी है

मृणाल ठाकुर ने वैसे एक मिस्‍ट्री का खुलासा किया है और वह फिल्म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ से जुड़ा हुआ है। ट्रेड सर्किट में खबरें सर्कुलेट हो रहीं थी कि मृणाल ने फिल्म का ऑफर ठुकराया था। इस पर मृणाल कहती हैं, “मैंने ऑफर नहीं ठुकराया था। दरअसल मैंने जो ऑडिशन भेजे थे, वो मेकर्स को पसंद नहीं आए थे। उसके चलते मैं बाहर हुई थी।” वह आगे कहती हैं, “फिल्म ‘जर्सी’ की डबिंग भी पूरी हो चुकी है। हमारे साउंड रिकॉरडिस्‍ट प्रणव शुक्‍ला थे। उनकी मदद से डबिंग के लिए बस हमें तीन या चार लाइन का ही डायलॉग डब करना पड़ा। बाकी पूरी फिल्‍म में सिंक साउंड यूज हुआ है। यानी सेट पर ही जो डायलॉग बोले गए, वही आगे यूज होंगे।”