दीनदयाल अस्पताल होगा कोविड अस्पताल; सीरियस पेशेंट भर्ती होंगे BHU में

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश और प्रदेश में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। तय किया गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल का इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में किया जाएगा।

इसके अलावा सीरियस पेशेंट को BHU अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। राहत की बड़ी बात यह है कि फिलहाल वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। वहीं, BHU अस्पताल और मंडल रेल चिकित्सालय द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि बगैर मॉस्क के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

500 से अधिक पेशेंट को भर्ती करने की व्यवस्था थी

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों को कहा गया है कि वह ऑक्सीजन, सीटी स्कैन सहित अन्य उपयोगी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान दीनदयाल अस्पताल और BHU हॉस्पिटल में 500 से अधिक पेशेंट को भर्ती करने की व्यवस्था बनाई गई थी। दोनों ही अस्पताल में पेशेंट के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की भी उन्नत व्यवस्था है। इसलिए दोनों हॉस्पिटल को फिर से कोविड हॉस्पिटल के तौर पर कन्वर्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

दो दिन में पूरी कर लें तैयारियां: कमिश्नर

वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सभी अस्पतालों में कोरोना के संक्रमण से निपटने की जरूरी तैयारियां दो दिन में पूरी कर ली जाएं। अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर को चेक कर लिया जाए कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड आरक्षित रखने की व्यवस्था बना ली जाए। मॉस्क और सैनिटाइजर जैसी जरूरी सामग्रियों की कमी कतई नहीं होनी चाहिए। सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी मॉस्क पहन कर ही आएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।