स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया

Health /Sanitation Lucknow
  • स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया

(www.arya-tv.com)संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू से मिलकर प्रदेश में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर बृहद चर्चा की। कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने अवगत कराया के वर्तमान समय में प्रदेश में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी बेहद कम वेतन में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे हैं तथा अपना और अपने परिवार का जान जोखिम में डाले हुए है। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक इन कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार के भत्ते अथवा किसी भी प्रकार के सम्मान की घोषणा नहीं की गई जो बेहद चिंता का विषय है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि इन कर्मचारियों को सम्मान पूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए स्थायीकरण कर पदानुसार उचित वेतनमान प्रदान करें । इससे इन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और सरकार पर विश्वास भी।

प्रदेश महामंत्री  मिश्रा ने बताया कि आज प्रदेश में 80% स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा और आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत कार्य कर रहे हैं इसलिए इस महामारी में सरकार के साथ इन कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है इन को नजर अंदाज करना इनके साथ अन्याय करने के बराबर है। सभी चिकित्सालयों मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न पदों पर लाखों की संख्या में तैनात कर्मचारी महामारी की रोकथाम में सहायता कर रहे हैं। सरकार योग्य युवा तथा अनुभवी लर्मचारियों को नजरअंदाज ना करें ।योग्य युवा तथा अनुभवी कर्मचारियों को स्थाई पदों पर समायोजित करें।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  ने तत्काल पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के स्थायीकरण के की मांग की है। माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में यह कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश का स्टेट रेफरल सेंटर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय डॉ.राम मनोहर लोहिया तथा एसजीपीजीआई में ही लगभग 12000 कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है और पूरे प्रदेश को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसलिए सरकार तत्कालीन कर्मचारियों को स्थायी करते हुए सम्मान प्रदान करें।