मंगलवार को संत समाज पालघर संतों को देगा श्रद्धांजलि, ड्राइवर के ​परिवार को सरकारी मदद की करेगा मांग

UP

लखनऊ। महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर मंगलवार को संत समिति ने बड़ा निर्णय लिया है। मंगलवार को देशभर के संत पालघर में संतों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। साथ ही पालघर के संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस दौरान हिन्दुवादी नेता डॉ. साध्वी प्राची ने कहा कि अखलाक की मौत पर केंद्र और राज्य सरकार ने उस वक्त पलक पांवड़े बिछा दिए लेकिन पालघर में संतों के ड्राइवर की मौत पर सभी मौन हैं। साध्वी ने कहा कि उसकी दो बेटिया हैं इसलिए महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद करें। संत समाज इसको लेकर सरकार से मांग करेगा।

आपको बता दें कि पालघर में 16 अप्रैल को दो संतों की उनके ड्राइवर समेत पीट पीटकर मार दिया गया था। इस खबर को पहले दबाने की कोशिश की गई। 19 अप्रैल तक उद्धव सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आई।

अब तक 110 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पूरा हिंदू समाज नाराज है। साध्वी प्राची लगातार इसके विरोध में मोर्चा खोले हुए हैं।