हयात जफर हाशमी को हाईकोर्ट से मिली राहत; लेकिन अभी जेल में ही रहना पड़ेगा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) जून 2022 को कानपुर में नई सड़क हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को एक मुकदमे में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि दो अन्य मुकदमों में जमानत न मिलने के कारण अभी उसकी जेल से रिहाई नहीं हो सकेगी। हयात पर रासुका भी लगाया गया है।

3 मुकदमे किए गए थे दर्ज
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में हयात ने 3 जून 2022 को बाजार बंदी का आह्वान किया था। बंदी की आड़ में नई सड़क पर हिंसा हो गई थी। बेकनगंज थाने में अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। दो मुकदमों में पुलिस वादी थी।

9 महीने से जेल में बंद है हयात
वहीं, एक मुकदमा चंद्रेश्वर हाते के निवासी ने दर्ज कराया था। जांच में मुख्तार बाबा, हाजी वसी व डी-टू गैंग से जुड़े अपराधियों के नाम भी सामने आए थे। मुकदमे में कई आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। अधिवक्ता मो. सलीम ने बताया कि हयात लगभग नौ माह से जेल में बंद है।

रासुका के खिलाफ भी याचिका
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एक मुकदमे में हयात को जमानत मिल गई है। अभी दो अन्य मुकदमों में जमानत होना बाकी है। सलीम ने बताया कि इसके साथ ही रासुका के खिलाफ भी याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में सुनवाई लंबित है।