हैडलबर्ग की तर्ज पर बना है भोपाल का नया कमलापति स्टेशन

# ## National

(www.arya-tv.com)पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बने देश के पहले रेलवे स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्घाटन से पहले इस स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है। इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का दावा किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि स्‍टेशन का री-डेवलपमेंट जर्मनी के हैडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर किया गया है।

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि क्या हबीबगंज स्टेशन का डिजाइन हैडलबर्ग से मिलता जुलता है? क्या हैडलबर्ग स्टेशन पर मिलने वाली सभी सुविधाएं हबीबगंज स्टेशन पर भी मिलेंगी? दोनों स्टेशनों में क्या समानताएं है?

डिजाइन हैडलबर्ग स्टेशन की तरह नहीं
इन सवालों का जवाब देते हुए हबीबगंज रीडेवलपमेंट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अबू आसिफ बताते हैं कि हबीबगंज स्टेशन का डिजाइन हैडलबर्ग स्टेशन की तरह नहीं है, केवल कॉन्सेप्ट प्लान हैडलबर्ग स्टेशन से लिया गया है। पहला कॉन्सेप्ट पैसेंजर सेग्रीगेशन का है। यानी ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों के रास्ते अलग-अलग है। ऐसे में दोनों यात्री कभी भी आपस में नहीं टकराएंगे। हैडलबर्ग स्टेशन से लिया गया दूसरा कॉन्सेप्ट सिंगल पॉइंट पर सभी तरह की फैसिलिटी है। यानी सिनेमा, होटल, फूड, शॉपिंग, हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेगी।

सारी सुविधाएँ एक जगह 
रानी कमलापति (हबीबगंज) स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ कॉर्पोरेट बिल्डिंग और मिनी शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस मॉल में होटल, रिटेल स्पेस और मल्टीप्लेक्स होंगे। कॉर्पोरेट बिल्डिंग में कंपनियों के ऑफिस होंगे। वहीं 5 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल और 5 स्टार होटल बनाया जा रहा है। मल्टी मोटर ट्रांसपोर्ट हब के कॉन्सेप्ट को यहां अपनाया गया है। यानी रेलवे स्टेशन, बस और मेट्रो स्टेशन की आपस में कनेक्टिविटी। इसी कॉन्सेप्ट के तहत स्टेशन को स्कायवॉक के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

हैडलबर्ग VS हबीबगंज स्टेशन

1. हैडलबर्ग हौप्टबनहोफ (Heidelberg Hauptbahnhof) हैडलबर्ग शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन है। स्टेशन का ऑपरेशन डच बन (Deutsche Bahn) करती है। यहां साइकिल और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पेस बनाए गए हैं।